सम्मान ही नहीं पद्मभूषण मांगा जाबाज़ गोगोई के लिए वो भी एक वरिष्ठ मंत्री द्वारा

Share it:
Save on your hotel - www.hotelscombined.com

जम्मू-कश्मीर में हो रही पत्थरबाजी से बचने के लिए मेजर गोगोई ने एक पत्थरबाज को जीप के सामने बांध दिया था। कुछ समय पहले गोगोई ने मीडिया के सामने आकर पुरे हादसे को बताया जिसमें उनका कहना था कि 1200 लोगों ने मतदान केंद्र को घेर लिया था और आग के हवाले करने वाले थे।

उन लोगों की जान बचाने के लिए केंद्र तक जल्द पहुंचना था और उस जगह से निकलने के लिए गोगोई जी को ऐसा करने पड़ा। गोगोई की इस होशियारी की तारीफ करते हुए नितिन गडकरी जी ने उन्हें पद भूषण देने की वकालत की। साथ गडकरी जी कहा मेजर गोगोई ने अपनी बुद्धि तत्परता का इस्तेमाल करके जवानों की जान बचाई। उन्हें इस होशियारी के लिए पद्म भूषण से सम्मानित करना चाहिए। 

इसके साथ ही प्रधानमंत्री मोदी जी की तारीफ करते हुए गडकरी जी ने कहा कि मोदी सरकार ने उत्तर पूर्वी राज्यों और जम्मू में अधिक से अधिक काम किया हैं और केंद्र सरकार ने इन राज्यों के विकास के लिए इतनी राशि जारी की जोकि पिछले 50 वर्षो में अभी तक किसी सरकार ने नहीं दिया।
Share it:
loading...

Hindi

No Related Post Found

Post A Comment:

Also Read

Aadhaar rivals growth of Windows, Android or Facebook: Microsoft CEO Satya Nadella

India's Aadhaar identity system rivals the growth of other platform innovations like Windows, Android or Facebook,

Admin